highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड : गुलदार का आतंक, पकड़ में नहीं आया तो मार दी जाएगी गोली, आदेश जारी

aiims rishikesh

टिहरी। टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत हिंडोलाखाल क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है। 15 जुलाई को जहां दुरेगी में एक महिला पर गुलदार ने हमला किया था, जिसमें महिला घायल हो गई थी। महिला का श्रीनगर बेस अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा है। वही 18 जुलाई यानी कि रविवार के दिन ग्राम छाम में 45 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया, जिसका शव देर रात खोज बीन के बाद हासिल हुआ।

गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग की टीम के खिलाफ भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है, क्योंकि 1 सप्ताह पहले गुलदार के द्वारा महिला पर हमला करने के बाद भी वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ा नहीं गया, जिसकी कीमत 45 वर्षीय महिला को गुलदार के द्वारा किए गए हमले में अपनी जान गवां कर देनी पड़ी।

वहीं, आदमखोर हो चुके गुलदार को पहले तो वन विभाग को पिंजरा लगाकर पकड़ने की आदेश दिए गए और यदि गुलदार को पकड़ने में नाकामी होती है तो फिर गुलदार को शूट करने के भी आदेश मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड के द्वारा दिए गए हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम अब दिन रात एक किए हुए हैं। कई शूटर भी गुलदार को शूट करने के लिए पहुंच चुके हैं।

Back to top button