Big Newshighlight

उत्तराखंड: अचानक अनियंत्रित हो गया टेंपो ट्रैवलर, इतने यात्री थे सवार, ऐसे बची जान

badrinath dham accident

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर पिनोला घाट के पास एक बड़ा हादसा टल गया। बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहा तीर्थयात्रियों का टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर लगी निर्माण सामग्री के ढेर से टकरा गया। गनीमत रही कि वाहन सड़क से नदी की ओर नहीं गिरा। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

हालांकि दुर्घटना में दो लोगों के सिर पर चोट लगने के चलते सीएचसी जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि 11 लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार गुजरात से बदरीनाथ के दर्शनों को आये तीर्थयात्री सोमवार को दर्शन कर ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक वाहन में आई तकनीकी खराबी के चलते हाईवे पर गोविंदघाट के पिनोला के पास यात्रियों का वाहन अनियंत्रित हो गया।

इस घटना में वाहन में सवार 13 यात्रियों में से 2 लोगों के सिर पर चोट लगी है। जबकि अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से पांडुकेश्वर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया।

Back to top button