Haridwarhighlight

उत्तराखंड : लड़की को वश में नहीं कर पाया तांत्रिक, उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

Breaking uttarakhand news

रुड़की: लड़की को वश में करने को लेकर तांत्रिक को दी गई रकम डूबती देख युवकों ने तांत्रिक को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। घटना का खुलासा रुड़की की गंगनहर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने किया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में बीती 16 जनवरी को देर शाम कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी।

घटना के खुलासे को लेकर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के ने निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम नेघटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो मोटरसाइकिल और एक 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हंै। पुलिस अब चारों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र रामपुर में बीती 16 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने इरफान नाम के एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी, जिसके बाद घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। घटना के खुलासे को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने निर्देश पर तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज व परिजनों के पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई ने बताया कि उक्त बुजुर्ग तांत्रिक विद्या का काम करता था, जिसको उक्त युवकों ने एक लड़की को वश में करने के लिए कुछ पैसे दिए थे, लेकिन काम ना होने पर जब युवकों द्वारा पैसे मांगे गए तो उनके बीच कहासुनी हुई।

उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी के पिता की इस दौरान मौत भी हो गई थी, जिसका कारण उक्त आरोपी उसी तांत्रिक को मानता था। इसी से गुस्सा होकर युवकों ने तांत्रिक की हत्या का प्लान रच डाला और दो बाइकों पर सवार होकर 16 जनवरी को देर शाम तांत्रिक पर फायर झोंक दिया। एसएसपी ने बताया तांत्रिक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। एसएसपी हरिद्वार ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

Back to top button