Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : युवक की संदिग्ध मौत, सैंपल जांच किया तो निकला कोरोना पॉजिटिव

Badrinath
FILE PHOTO

उधमसिंह नगर : गदरपुर के निकटवर्ती गांव मजरा हसन में देर रात एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक के शव का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया जहां युवक कोरोना पॉजिटिव निकला जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं कोरोना पॉजिटिव शव का कोविड-19 तहत अंतिम संस्कार करने की तैयारी है। थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि देर रात एक सूचना मिली थी कि मद्रासन गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को वहां से हटाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची औऱ सबका रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जिसमे युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। इतना ही नहीं उसकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

वहीं परिवार के संपर्क में आए पांच युवकों को गांव के ही क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है। सबका कोविड-19 तहत आज अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहेंगे। कोरोना के चलते गदरपुर क्षेत्र में यह पहली मौत है।

Back to top button