highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: चामुंडा देवी का ऐसा मंदिर, जहां बार-बार चोरी करते हैं चोर और फिर…

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर: काशीपुर के आर्यनगर में मां चामुंडा देवी का मंदिर है। इस मंदिर पर चोरों की खास नजर रहती है। उसकी तस्दीक इस बात से होती है कि इसी मंदिर में अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है। इस बार लाॅकडाउन में भी गुरुवार को इस मंदिर में फिर चोरी हो गई।

सुबह जब पुजारी मंदिर गया तो सन्न रह गए। मंदिर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। आसपास रखा गई सामान गायब था। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि चोर मंदिर में रखी मूर्तियों समेत अन्य सामान और दानपात्र से नकदी भी साफ कर गए। इसके बाद मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई।

चोरों ने चोरी के लिए दरवाजे या गेट का सहारा नहीं लिया। उन्होंने सीधे मंदिर के छत को ही काट डाला और वहां से अंदर जाकर आराम से पूरी घटना को अंजाम दिया। मंदिर में जाने से पहले चारों ने सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दीं, लेकिन एक कैमरा बच गया, उसमें चोरी की बारदात कैद हो गई। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।

Back to top button