highlightNainital

उत्तराखंड: नगर पालिका EO की गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, बाल-बाल बचे

aiims rishikesh

नैनीताल: नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा वाहन के ऊपर पत्थ गिर गया, जिससे उनका सरकार वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान ईओ भी वाहन के भीतर ही थे। गनीमत रही कि वाहन चालक और ईओ पत्थर की चपेट में आने से बच गए।

जानकारी के अनुसार आज सुबह ईओ अशोक कुमार वर्मा अपने सरकारी वाहन से नैनीताल से भीमताल बैठक में भाग लेने जा रहे थे। नैनीताल-भावाली रोड पर कैलाखान के निकट बारिश के कारण एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से नीचे आकर सीधे वाहन पर गिर गया। जिससे बोनट और विंड स्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि चालाक राजेंद्र कुमार की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

Back to top button