Dehradunhighlight

उत्तराखंड : STF ने 6 किलो चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार, कुंभ में होनी थी डिलीवरी

Breaking uttarakhand news
देहरादून: STF ने 6 किलो से अधिक चरस के साथ एक को गिरफ्तार किया है। STF से मिली जानकारी के अनुसार चरस को धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचाया जाना था। प्रदेशभर में एसटीएफ और पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के तहत गठित एंटी ड्रग टास्क फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुंभ के दौरान हरिद्वार में बड़ी मात्रा में चरस पहुंचा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले में टीम कुंभ के दौरान नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी है। टास्क फोर्स भूपतवाला चेक पोस्ट के पास संदिग्धों की चेकिंग को पहुंची।

तभी उन्हें बोलेरो वाहन में आ रहा एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। आरोपी की पहचान मान सिंह दानू निवासी बदियाकोट, थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई। वह बागेश्वर से चरस लेकर आ रहा था। आरोपित के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Back to top button