Dehradunhighlight

उत्तराखंड: प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने रिप्पड जीन्स पहनकर जताया विरोध

Breaking uttarakhand news

देहरादून: रिप्पड जींस पहनने को लेकर दिए सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान को देशभर में विरोध किया जा रहा है। बाॅलीवुडी से लेकर राजनीति हस्तियों ने उनके बयान को गठत ठहराया है। कांग्रेस भी इस मसले को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत पर हमलावर है। लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस महिला नेताओं ने भी सीएम के बयान का कड़ा विरोध किया है।

इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने भी सीएम के तीरथ सिंह रावत के बयान का अलग अंदाज में विरोध किया। उन्होंने खुद रिप्पड जींस पहनकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री को अपनी सोच बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहनावे से किसी महिला और उसके परिवार के लोगों के संस्कारों का अनुमान लगाना पूरी तरह से गलत है। सीएम को इसके लिए सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए।

Back to top button