highlightNainital

उत्तराखंड : SSP ने खुद संभाली कमान, 50 लोगों को किया रेस्क्यू

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड में भीषण आपदा के बीच पुलिस के आला अधिकारियों ने खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाल लिया है। एसएसपी नैनीताल ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभालते हुए भवाली से कैंची धाम के बीच फंसे करीब 50 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया है।

अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है, जिसको देखते हुए एसएसपी अपनी टीम के साथ सर्च औऱ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, नैनीताल जिले में हालात बहुत बुरे हैं जिसको देखते हुए अब रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसएसपी नैनीताल ने खुद ही कमान संभाल ली है।

यहां लोग कल रात से ही फंसे हुए थे। नेटवर्क ठप होने के कारण लोगों का कहीं संपर्क नहीं हो पा रहा था। सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रीतिप्रियदर्शनी ने खुद कमान संभाली और टीम को लेकर रवाना हो गई। उन्होंने पूरा रेस्क्यू अभियान खुद पूरा कराया।

Back to top button