UttarakhandBig News

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मिला अपना पहला कुलपति, इस अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय के पहले कुलपति (Uttarakhand sports university first vice Chancellor) और कुल सचिव की नियुक्ति कर दी है।

अमित सिन्हा बने कुलपति स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति

शासन की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा को बनाया गया है। बता दें ये नियुक्ति अस्थायी है। जब तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक अमित सिन्हा कुलपति की जिम्मेदारी निभाएंगे।

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मिला अपना पहला कुलपति, इस अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
अमित सिन्हा बने कुलपति स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति

आशीष चौहान को बनाया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कुलसचिव

वहीं आशीष चौहान को खेल निदेशक के रूप में विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी वीएन पांडे को विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक का कार्यभार सौंपा गया है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह अस्थाई नियुक्तियां स्थाई पदाधिकारियों के नियुक्त होने तक या अधिकतम 1 साल तक के लिए की गई है।

विश्वविद्यालय की गतिविधियों को संचालित करेंगे तीनों अफसर

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए तमाम प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इन पदों पर नियुक्तियां की गई है। मंत्री ने कहा कि तीनों पदाधिकारी शुरुआत में विश्वविद्यालय की गतिविधियों को संचालित करेंगे। मंत्री ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : खेल विश्वविद्यालय एक्ट को राज्यपाल ने दी मंजूरी, उत्तराखंड को मिली पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button