Dehradunhighlight

उत्तराखंड: सपा ने जारी की पहली लिस्ट, 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

announced the names of 30 candidates

देहरादून: विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा हो, लेकिन राज्य में अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने में राष्ट्रीय दलों से आगे निकल गए हैं। यूकेडी और आम आदमी पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

सपा ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नामों को ऐलान किया है। पहली सूची में सपा ने तीन महिला उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। हल्द्वानी सीट पर सपा ने सोएब अहमद के मैदान में उतारा है, जो भाजपा और कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

Back to top button