Dehradunhighlight

उत्तराखंड : जारी की गई SOP, इनको मिलेगी बड़ी राहत

11 sports allowed

 

देहरादून: कोरोना के कारण खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। इसके चलते स्पोट्र्स काॅलेज में भी अब तक एडमिशन नहीं हो सके हैं। जिसके चलते खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेल सचिव बृजेश कुमार संत ने बताया कि फिलहाल 11 खेलों को अनुमति दी गई है। जिलों में जिलाधिकारी इसके लिए टास्क फोर्स गठित करेंगे।

खेल सचिव के मुताबिक खेल गतिविधियों को शुरू किए जाने के लिए जिलाधिकारी अपने-अपने जिले में टास्क फोर्स गठित करेंगे। जिसमें जिला खेल अधिकारी को अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा। टास्क फोर्स अपने जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए खेलों को शुरू किया जाना है या नहीं, इसे कब से शुरू किया जाए, 11 में से कितनी खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएं, इस पर जिलाधिकारी को प्रस्ताव देगी।

फिलहाल एथलेटिक्स, हॉकी, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, तलवारबाजी, शूटिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस शामिल हैं। बच्चों और बुजुर्गों को खेलों में शामिल नहीं किया जा सकेगा। रायपुर और पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में अलग-अलग खेलों के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल की प्रक्रिया 15 से 29 दिसंबर तक होगी।

Back to top button