Nainital

उत्तराखंड : पार्षद के साथ स्मैक और चरस तस्करों ने की मारपीट, धरने पर बैठे

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में पार्षद रोहित कुमार के साथ आज स्मैक और चरस तस्करी करने वाले अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद उसके समर्थकों और कई पार्षद चौकी में धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पार्षद रोहित ने दर्जा राज्यमंत्री के करीबी लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया, साथ ही पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चरस और स्मैक का धंधा करने वाले बदमाश दर्जा राज्यमंत्री की शह पर उनके साथ मारपीट करने पर तुले हैं जिसके बाद भी पुलिस दबाव में कोई कार्यवाही नही कर रही है, पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस उनको गिरफ्तार करने नहीं जा रही है लिहाजा उन्होंने जल्द से जल्द मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की, पार्षद रोहित ने बताया कि आज सुबह जब वह खाना खाने के लिए जा रहे थे तब उनके साथ मारपीट की गई फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

Back to top button