DehradunSports

Uttarakhand: दून में गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आए सिक्सर किंग रिंकू, IPL में पांच छक्के मारकर बटोरी सुर्खियां

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह ने आज यानी की शुक्रवार को देहरादून में अपना कमाल दिखाया। देहरादून में 39वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। जिसमें रिंकू सिंह भी मुकाबला खेलने आए। मैच में वो उत्तरप्रदेश की टीम से खेले। रिंकू उत्तरप्रदेश की रणजी टीम के मुख्य बैट्समैन है।

 आईपीएल में मारे पांच छक्के

नौ जून यानी आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में सुबह नौ बजे उत्तरप्रदेश की टीम का मुकाबला दिल्ली की टीम के साथ हुआ। रिंकू सिंह गुरूवार की शाम मैच के लिए देहरादून पहुंचे। बता दें की रिंकू आईपीएल के लास्ट ओवर में पांच छक्के जड़कर सुर्ख़ियों में आए थे।

छक्के जड़कर वो अपनी टीम को जीत की तरफ ले गए थे। आईपीएल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और कोलकाता के बीच मैच चल रहा था। जिसमें आखिरी ओवर में उन्होंने पांच छक्के मारकर कोलकाता की टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी।

आज का मुकाबला

ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में केरल क्रिकेट एसोसिएशन और ए एंड एस क्रिकेट एकेडमी कोलकाता सेमीफइनल में प्रवेश कर चुकी है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में आज पहला क्वार्टर फाइनल खेला गया।

जिसमें ए एंड एस क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच मैच खेला गया। जिसमें पहले बालेबाजी करते हुई ए एंड एस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने  49.4 ओवर में 340 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी रन स्टार क्रिकेट क्लब २४ वे ओवर में ही आल आउट हो गई। टीम केवल  144 रन ही बना पाई।

तो वहीं दूसरा मुकाबला कासीगा स्कूल के मैदान में खेला गया। जिसमें दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन की आपस में भिड़ंत थी। केरल जहां 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुई दिल्ली 118 रन ही बना पाई।

धोनी भी खेल चुके है गोल्ड कप

बता दें की रिंकू सिंह पहले खिलाड़ी नहीं है जो उत्तराखंड में गोल्ड कप खेल रहे है। भारत की टीम के पूर्व और सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ कई और खिलाड़ियों ने भी देहरादून आकर गोल्ड कप में हिस्सा लिया है। खबरों की माने तो आगे और भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से जुड़ने के लिए देहरादून आएंगे।

Back to top button