EntertainmentUttarakhand

Uttarakhand: सिंगर सोनू निगम पहुंचे टिहरी, झील में बोटिंग का उठाया लुत्फ 

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम उत्तराखंड पहुंचे। वो प्रदेश में टिहरी का बांध देखने गए। जहां उन्होंने झील में बोटिंग और पैरा-सेलिंग का आनंद लिया। साथ ही उन्होंने टिहरी की तारीफ करते हुए कहा की टिहरी डैम एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए काफी अच्छी जगह है। इस जगह को प्रमोट करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिंग के लिए भी ये जगह काफी शानदार है।

प्रशंसक सिंगर को देखकर हुए खुश

सिंगर को देखकर वहां मौजूद प्रशंसक काफी खुश थे। सोनू ने टिहरी के खूबसूरत दृश्यों का आनद उठाया। साथ ही वहां पर  स्पीड बोटिंग और पैरा-सेलिंग का मजा लिया। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया की उनको टिहरी झील के बारे में मसूरी में एडवेंचर स्पोर्ट्स पूछने के बाद पता चला। टिहरी की खूबसूरती देखकर वो काफी हैरान हो गए।

पहाड़ी व्यंजनों का लिया मजा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू ने टिहरी झील के बारे में बात करते हुए बताया की वो अगली बार जब टिहरी आएंगे तो दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर  टिहरी झील में एडवेंचर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों का भी मजा लिया। उन्होंने कहा की टिहरी झील का दृश्य काफी हसीन और खूबसूरत है। राज्य सरकार को इस स्थान को प्रमोट करना चाहिए। 

Back to top button