UttarakhandBig News

शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के हुए तबादले, आदेश जारी

उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। शासन ने चार वरिष्ठ अधिकारियों की नई तैनाती करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल

शासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, शिक्षा विभाग में कई अहम पदों पर बदलाव किए गए हैं। शासन की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक गंजन सिंह सोनी, जो अब तक मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अपर शिक्षा निदेशक (प्राथमिक शिक्षा), कुमाऊं मंडल, नैनीताल के रूप में तैनात किया गया है।

NEWS UPDATE
शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादले





Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button