Nainital

प्यार और धोखा : स्कूटी सवार की कनपटी पर गोली मारकर हत्या से दहला उत्तराखंड, आज खुलासा

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी भीमताल रोड पर चंदा देवी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइर सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान बनभूलपुरा निवासी नाजिम के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि नाजिम एक महिला के साथ स्कूटी से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने चंदा देवी चौकी के पास नाजिम को कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। 15 दिन के भीतर जिले में दूसरी दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पूरा जिला थरथरा गया घटना की खबर सुनते ही मौके पर एसएसपी सुनील मीणा पूरी फोर्स के साथ पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण के बाद एसएसपी ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ,एसपी नैनीताल राजीव मोहन सहित एसओजी टीम को मामले की छानबीन के लिए लगाया गया है. फिलहाल पुलिस टीम काठगोदाम से लेकर भीमताल तक के सभी बड़े पॉइंट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

एसएसपी सुनील कुमार मीणा के अनुसार जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं सूत्रों के अनुसार यह पता चल रहा है कि मामला आपसी रंजिश का है जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला भी शामिल है गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व ही हल्द्वानी शहर में दिनदहाड़े भूपी पांडे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था उसके बाद शहर की आबोहवा में अभी शांति फैली भी नहीं थी कि दूसरे हत्या की वारदात में नैनीताल जिले को हिला कर रख दिया है।

Back to top button