Haridwarhighlight

उत्तराखंड : रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Breaking uttarakhand news

 

लक्सर: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची लक्सर रेलवे जीआरपी ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे स्टेशन से पहले ओवर ब्रिज रेलवे ट्रैक पर चार सिग्नल के पास अज्ञात शव की रेलवे थाना जीआरपी को सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति लगभग 55 वर्षीय है। हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। जीआरपी पुलिस के अनुसार घटना देर रात की है। जिसकी जानकारी सुबह मिली। पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button