Big NewsDehradun

उत्तराखंड : ट्रेनों में सीटों की मारामारी, इस दिन तक सभी सीटें फुल

cm pushkar singh dhami

देहरादून: रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाहरी राज्यों के रहने वाले लोग अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। त्योहार के चलते ट्रेनों में यात्रियों को सीट मिलनी भी कठिन हो गई है। देहरादून से चलने वाली 16 ट्रेनों की हालत है यह है कि 22 अगस्त तक ट्रेनों में जगह नहीं बची है।

सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। अब यात्रियों को बिना आरक्षण कराए ही बैरंग लौटना पड़ रहा है। ट्रेनांे में सीटों को लेकर सबसे अधिक मारामारी देहरादून से उत्तरप्रदेश, बिहार, झाड़खंड और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली 6 ट्रेनें भी फुल चल रही है। कोरोना काल में पिछले दो महीने में अधिकतर ट्रेनें खाली चल रही थी, जिस कारण रेलवे बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। लेकिन, रक्षाबंधन पर्व पर बड़ी संख्या में यात्री घर जाने के लिए ट्रेनांे में आरक्षण करा रहे हैं, जिससे अब रेलवे बोर्ड के नुकसान की भरपाई हो रही है।

Back to top button