Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : 2 दिन से लापता युवक का सड़ा शव बरामद, पैर पर बंधी थी कुछ ऐसी चीज

उधमसिंह नगर : जिले में गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम कलकता मजरा में 2 दिन पहले लापता हुए युवक का शव सड़ी गली अवस्था में जंगल से बरामद हुआ। शव को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

परिजनों ने बताया कि युवक दो दिन से लापता था। 2 दिन खोजबीन करने के बाद जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने बीते दिन 9 जून को थाना परिसर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लापता युवक की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं आज बुधवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव को देख परिजनों बेसुध हो गए। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा है। वहीं इस घटना से परिवार समेत गांव में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कलकत्ती गांव के एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है ,जिसमें युवक के पैर एक कपड़े से बंधे हुए थे तथा सब काफी सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा ।

Back to top button