highlightNainital

उत्तराखंड : रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: हल्द्वानी-रुद्रपुर के बीच रामपुर रोड पर हादसा हो गया। रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक संडे देर रात को रामपुर रोड पर टांडा बैरियर से पहले एस मोड़ के पास यह हादसा हुआ।

बीती रात करीब 11 बजे रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद रोडवेज का चालक बस समेत फरार हो गया।

पुलिस ने बस की जानकारी जुटा ली है। पुलिस ने अनुसार युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नैनीताल के तल्लीताल निवासी 20 साल के हर्ष अधिकारी के रूप में हुई। रोडवेज प्रबंधन को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

Back to top button