Udham Singh Nagar

उत्तराखंड VIDEO : सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, बता पाना मुश्किल, हो चुके कई हादसे

उधम सिंह नगर जिले में सड़कों की क्या स्थिति है, इसकी बानगी किच्छा से नगला तक बने स्टेट हाईवे को देखकर लगाया जा सकता है. आलम ये है कि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. आए दिन गड्ढों की वजह से कई हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा सड़क से आवाजाही करने वालों को भुगतना पड़ रहा है.

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-87 को जोड़ने वाली किच्छा-नगला सड़क बदहाल स्थिति में है. करीब 15 किलोमीटर के इस मार्ग पर इतने गड्ढे बन चुके हैं. वहीं अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क पर गड्ढे हैं, या गड्ढों में सड़क. जो लगातार हादसों को दावत दे रही हैं. यह सड़क किच्छा को नैनीताल से जोड़ती है. सूबे में मॉनसून दस्तक दे चुका है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में सड़क पर बने गड्ढे तालाब में तब्दील हो रहे हैं और जलभराव भी हो रहा है लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दोपहिया वाहन चालक और पैदल सफर करने वाले लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन विभाग महज सर्वे कर इतिश्री कर देता है.

Back to top button