highlight

उत्तराखंड: सड़क का गड्ढा बना मौत का कारण, पुलिस ने इस पर दर्ज किया मुकदमा

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: बीते दिनों सड़क पर बने गड्ढे ने रायपुर निवासी बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की बाइक सड़क पर बने गड्ढे में गिर गई थी। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिस पर डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने सीओ रायपुर पल्लवी त्यागी को जांच करने के आदेश दिए थे।

सीओ रायपुर ने अपनी रिपोर्ट डीआईजी को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि जिस तरह से सड़क में गड्ढे को खुला छोड़ा गया। इसमें संबधित कार्यदायी संस्था जिम्मेदार है। इसके आधार पर अब रायपुर थाने में संबधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने साफ कहा है कि यदि सड़कों में खुले हुए गड्डांे से किसी की भी मृत्यु होती है तो ऐसे में संबधित संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस के इस कदम से लापरवाही बरतने वालों को सबक मिलेगा और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।

Back to top button