Dehradunhighlight

उत्तराखंड: 164 पदों पर फिर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 164 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। यह पद विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत वाहन चालक/ प्रवर्तन चालक/ डिस्पैच राइडर के हैं। विभिन्नन विभागों में ये पद लंबे समय से खाली चल रहे थे।

इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक है। शैक्षिक योग्यता 8वीं पास के साथ ही 3 साल से 5 साल पुराना भारी, हल्के परिवहन वाहन को चलाने का वैध चालक लाइसेंस अनिवार्य है।

सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है। वहीं अन्य वर्ग के लिए ₹150 है। लिखित परीक्षा 25 नम्बर की होगी, जिसमे सामान्य ज्ञान और वाहन चालक के प्रश्न होंगे। इसके लिए एक घण्टे का समय मिलेगा। साथ ही 75 नम्बर का ड्राइविंग टेस्ट होगा। वेतनमान 21 हजार से 69 हजार (लेवल 3)।

यहां देखें भर्ती पूरी जानकारी-driver24aug-1

Back to top button