चमोली: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ी जिलों तक में बारिश हो रही है। भारी बारिश आम लोगों की जिंदगी की रफ्तार को थाम रही है। जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के कारण भूस्खलन और पहाड़ियों के दरकने और सड़कों पर मलवा आने से चमोली जिले में 51 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। बुधवार को आई बारिश और रात भर जमीनों के दरकने से सड़कों पर मलवा आ गया और बदरीनाथ हाइवे कर्णप्रयाग के निकट बाबा आश्रम और लंगासू समेत कई स्थानों पर रास्ता बाधित हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
जोशीमठ मलारी हाइवे रैणी के पास जमीन दरकने से सड़क को फिर नुकसान की सम्भावना बनी है। गुरुवार को जिले के दशोली विकास खड के कुहेड, मैठाणा, मथरपाल धारकोट मोटर मार्ग गरमथा तोक के समीप अवरूद्ध हो गया। ग्रामीणों ने सामुदायिक सहयोग से अस्थाई तौर पर बाधित सड़क खोलीं हैं।