highlightNainital

उत्तराखंड : बारिश का कहर जारी, सड़क पर आया मलबा, वाहन फंसे

aiims rishikesh

हल्द्वानी: बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण आवाजाही में भी मुश्किलें हो रही हैं। कई जगहों पर रास्ते बंद हो रहे हैं। नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग-109 डोलमार के पास मलबा आने से बंद हो गया।

मलबा आने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिसके चलते जाम जैसे हालात हो गए। पुलिस मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करने में जुटी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार मलबा गिरने से खतरा बना हुआ है। बार-बार मलबा गिरने यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button