
देहरादून : उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी ने लॉकडाउन के कारण रुके कई कामों को फिर से शुरु करने की अनुमति शासन से मांगी है। लोक निर्माण विभाग ने विभिन्न खंडों ने अपने क्षेत्रों में रुके लगभग 50 कामों को पूरा करने की अनुमति सरकार से मांगी है। जिस पर फैसला लिया जाएगा। विभाग ने हवाला दिया है कि ये सभी काम ऐसे हैं जिनका निर्माण कार्य चंद दिनों में ही खत्म हो जाएगा औऱ जनता उनका लाभ उठा सकेगी।
लोक निर्माण विभाग ने इन सभी रुके कामों की सूची शासन को भेजी है जिसमे करीबन 50 काम शामिल हैं जो कुछ दिनों में ही पूरे हो जाएंगे और लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि इसमे मसूरी पार्किंग का निर्माण कार्य भी शामिल है जिसके काम में काफी दिन लगेंगे लेकिन विभाग ने कहा है कि इसके निर्माण में वो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे।