Big NewsDehradun

उत्तराखंड: पूर्व CM त्रिवेंद्र और तीरथ सिंह रावत से मिले पुष्कर सिंह धामी

aiims rishikesh
देहरादून: राज्य के 11वें सीएम बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी शाम पांच बजे शपथ ग्रहण करेंगे। उससे पहले पुष्कर सिंह धामी राज्य के बड़े नेताओं को मिलकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो युवा हैं। समय के साथ अनुभव भी जुड़ता चला जाएगा। सभी सीनियर साथी उनका सहयोग करेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो अपने वरिष्ठ नेताओं से उम्र और अनुभव में भी छोटे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेकर ही राज्य की जनता की सेवा करेंगे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

पुष्कर सिंह धामी ने निवर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात की। तीरथ सिंह रावत ने धामी को शुभकामनाएं दी। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सीएम धामी युवा हैं, लेकिन राजनीति और संगठन में उनका काम करने का लंबा अनुभव हैं। सभी मिलकर राज्य के बेहतर विकास के लिए काम करेंगे।

Back to top button