Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : पुजारी की सन्दिग्ध मौत, खुलासे की मांग को लेकर कोतवाली गेट पर धरना

सितारगंज कोतवाली में पूर्व विधायक नारायण पाल ने गोठा लौका के स्थानीय लोगों के साथ धरना दिया और पुलिस पर किच्छा रॉड स्थित गोठा के मंदिर के पुजारी की सन्दिग्ध मौत पर के खुलासे के लिए दी गयी तहरीर पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने जल्द मौत की घटना की जांच करने की मांग की।

पूर्व विधायक नारायण पाल का कहना है कि मंदिर के पुजारी की कुछ माह पूर्व मंदिर के सामने रोड़ एक्सीडेंट में।मौत हो गई थी लेकिन जिन परस्थितियों में  पुजारी की मौत हुई वह सन्दिग्ध लग रहा था जिसको लेकर पुजारी के परिजनों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी। वहीं मंदिर के पुजारी का मंदिर की जमीन को लेकर माननीय न्यायालय में केश भी विचाराधीन था। पुजारी के परिजनों को 3 मार्च को कुछ लोगों द्वारा धमकिया दिए जाने के मामले में परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी उसपर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसको लेकर पुजारी के परिजनों में  भय का माहौल बना हुआ है और जान माल का भी खतरा है।

पाल ने पुलिस से मामले के खुलासे को लेकर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की और कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर दोबारा कोतवाली गेट पर धरने पर बैठने की बात कही।

Back to top button