Haridwarhighlight

उत्तराखंड : प्रधान पति ने खंड विकास अधिकारी को पीटा, मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand news

लक्सर: लक्सर के बुक्कनपुर गांव की प्रधान अमृत वर्षा के पति ऋषिपाल ने लक्सर के खंड विकास अधिकारी मनमोहन रावत की उनके दफ्तर में घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। प्रधान पति ऋषिपाल ने अपनी पंचायत में तैनात पंचायत विकास अधिकारी के स्थानांतरण करने की मांग खण्डविकास अधिकारी मनमोहन से की थी।

खण्डविकास अधिकारी ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। इस पर प्रधानपति आग बबूला हो गया और उउसने खंड विकास अधिकारी को उनके कार्यालय में पीट डाला। खंड विकास अधिकारी की तरफ से लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है।

पुलिस ने आरोपी प्रधानपति केे खिलाफ अधिकारी पर हाथ उठाने और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रधान अमृत वर्धा की ओर से भी खंडविकास अधिकारी पर उनके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है।

Back to top button