Dehradunhighlight

उत्तराखंड: साइबर अपराधों पर नकेल की तैयारी, कुमाऊं में खुलेगा साइबर थाना

Breaking uttarakhand news

देहरादून : प्रदेश में साइबर अपराधों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजना साइबर ठगी से जुड़ा कोई ना कोई मामला सामने आता है। इसको देखते हुए साइबर अपराधों पर रोक की मांग भी तेजी से उठ रही है। इसको देखते हुए देहरादून में साइबर थाना खोला गया था। इस थाने में साइबर ठगी से जुड़े मामलों की जांच का बोझ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एक और साइबर थाना खोलने का फैसला लिया गया है।

महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड शासन की ओर कुमाऊं परिक्षेत्र में साईबर पुलिस थाना स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। शीघ्र ही कुमाऊं परिक्षेत्र में साइबर थाना खोला जाएगा, जिससे वहां की जनता को बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांजेक्शन, सोशल मीडिया संबन्धी मामलों की शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी।

Back to top button