Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पावर बैंक साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने इनको लिखी चिट्ठी, होंगे बड़े खुलासे!

aiims rishikesh

देहरादून: देश के सबसे बड़े साइबर फ्रॉड पावर बैंक मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए STF उत्तराखंड ने IB, CBI, RBI, ED और डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस जैसी एजेंसियों को पत्र लिखा है। एसटीएफ ने विभिन्न एजेंसियों से साइबर फ्रॉड पावर बैंक मामले में अपने-अपने स्तर पर जांच कर सहयोग करने के लिए कहा है।

ये एजेंसियां अपने स्तर से इस पूरे साइबर फ्रॉड मामले में लापरवाही, संलिप्तता और संदिग्धता को लेकर अपने स्तर पर काम करेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। इस पूरे मामले में अब तक करीब 3 सौ करोड़ से अधिक की साइबर ठगी का माना जा रहा है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने इसमें 8 मुकदमे तो वहीं पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में ढाई सौ से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अभी तक 20 आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके लिए एसटीएफ अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है। मामले में दिल्ली पुलिस और दूसरे राज्यों में मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

Back to top button