highlightUttarkashi

उत्तराखंड: पुलिस को बड़ी कामयाबी, 1.750 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

Breaking uttarakhand news

उत्तरकाशी: एसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद ही नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था। इसके तहत लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 3 दिन पहले पुलिस ने स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आज फिर से मनेरी इंस्पेक्टर खुशीराम पाण्डेय ने चैंकिग के दौरान सूचना मिली की दो लोग चरस लेकर बाइक पर जा रहे हैं।

पुलिस टीम सतर्क होकर चेकिंग करने लगी, इस दौरान मनेरी झरने के पास एक बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोका गया। पुलिस के रोकने पर दोनों बाइक मोड़कर फरार होने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस ने उनको पकड़ लिया। उनके कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई। 1.750 किग्रा अवैध चरस की बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर गौतम सिंह रावत और महेश कुमार पुनिवासी ग्राम भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी हाल निवास ग्राम डांग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button