highlightNainital

उत्तराखंड : पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: लालकुआं में प्रकाश चन्द जोशी निवासी हल्दूचैड जग्गी ने कोतवाली शिकायत की थी कि सुभाषनगर बैरियर से आगे वर्मा कालोनी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर रेलवे लाईन के पास जब वह वर्मा कालोनी में जा रहा था। तीन-चार लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उसकी जेब से 2000 रुपये, एटीएम कार्ड , पैन कार्ड और बाइक लेकर चले गये। कोतवाली लालकुआं में मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर देवेन्द्र सिंह पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात, डाॅ. जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, सीओ प्रमोद शाह के नेतृत्व में जांच टीमें बनाई गई। सीसीटीवी कैमरो एवं विभिन्न रोडों पर लगे करीब 160 सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग चैक किये गये। सीसीटीवी में उक्त घटना के बाद से अभियुक्तगण किच्छा की तरफ जाना ज्ञात हुआ।

इस आधार पर किच्छा क्षेत्र में जाकर संदिग्धों की तलाश की गई। किच्छा क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरो व सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों मे से आकाश दीप निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा, गुरविन्दर सिंह और रोहित कुमार निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा ऊधम िसिंह नगर को पुलिस ने आज किच्छा से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई बाइक, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद कर लिए गए हैं।

Back to top button