Haridwarhighlight

उत्तराखंड : लॉज में पुलिस का छापा, मिली थी ये सूचना, जानें क्या है सच्चाई

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

रुड़की: पुलिस को एक लॉज में कुछ गलत होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने लॉज में छापेमारी की। दरअसल, पुलिस को रुड़की में रेलवे रोड पर एक लॉज में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने लॉज के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन प्रेमी युगल नहीं मिला।

पुलिस अब फोन करने वाले नंबर को चिन्हित कर रही है। गंगनहर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की रात को किसी ने फोन पर सूचना दी। जिसमें बताया कि रेलवे स्टेशन रोड पर एक लॉज में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ठहरे हैं। अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल के ठहरे होने को लेकर हिंदू संगठन के लोग यहां पर हंगामा कर सकते हैं। इस सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम ने लॉज पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया।

पुलिस ने लॉज के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन किसी भी कमरे में प्रेमी युगल नहीं मिला। जांच पड़ताल के बाद पुलिस वापस आ गई। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करेगी।

Back to top button