highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पूर्व विधायक हाउस अरेस्ट, किसानों ने पुलिस को चकमा देकर UP में किया प्रवेश

kisan andolanउधम सिंह नगर : दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस नेशनल हाईवे के साथ ही मुख्य सड़कों पर किसानों का इंतजार करती रह गई। वहीं दूसरी ओर दिल्ली जाने की जिद्द पर अड़े किसान ग्रामीण क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। पुलिस की चौकसी धरी की धरी रह गए।

स्थानीय किसान करनैल सिंह ने बताया कि उनका एक ही लक्ष्य है दिल्ली पहुंचना…चाहे उसके लिए खेतों से ही क्यों ना जाना पड़े. कहा कि प्रशासन जितना जोर लगा ले हम भी अपनी बात पर अड़े रहेंगे। किसान ने कहा कि दिल्ली पहुंच कर ही हम दम लेंगे। वहीं नैनीताल के किसान सुमित भुल्लर ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार का लक्ष्य किसानों को दिल्ली जाने से रोकना है। किसानों का भी मन है कि दिल्ली पहुंच कर ही दम लिया जाएगा। वहीं गदरपुर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन को उत्तराखंड के दिनेशपुर थाने की पुलिस ने घर में ही अरेस्ट कर लिया और उनको नजरबंद कर दिया गया।

पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन को किया हाउस अरेस्ट  

इस पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि वह बंगाली समुदाय से आते हैं और अपने समर्थकों के साथ किसान होने के नाते दिल्ली जा रहे थे लेकिन देश पर पुलिस ने उनको हाउस अरेस्ट कर लिया है। जसपुर पुलिस जो भी हथकंडे अपना ले वह दिल्ली पहुंच कर ही दम लेंगे। वही बंगाली नेता ममता हालदार ने कहा कि भाजपा की सरकारों का उद्देश्य सिर्फ यह है कि इस किसानों की लड़ाई को धर्म की लड़ाई बना दिया जाए जबकि पूरे क्षेत्र के बंगाली किसान भी इस आंदोलन के साथ हैं और उनके समर्थकों के साथ दिनेशपुर पुलिस जाति कर रही है और पूर्व विधायक को भी नजर बंद कर दिया गया है।

Back to top button