highlightNainital

उत्तराखंड : पुलिस ने इन 10 अपराधियों को किया पाबंद, तीन को जिला बदर, ये है कारण

: Pushkar Singh Dhami arrives at his residence to meet former Chief Minister BC Khanduri

रामनगर: रामनगर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने रामनरग क्षेत्र लगातार अपराधों में सक्रिय चल रहे अपराधियों के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की गई है। इसके तहत पुलिस ने 10 अपराधियों को पाबंद कर दिया है। उनके विरुद्ध धारा 110-G सीआरपीसी के तहत चालान किया गया है। साथ ही तीन बदमाशों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर कर दिया है।

ये है पाबंद अपराधियों की लिस्ट

1. बाबू सिंह निवासी तुमरिया डैम -2 ,थाना रामनगर जनपद नैनीताल!
2. कुलवंत सिंह निवासी उपरोक्त।
3. सोनू निवासी उपरोक्त।
4. रतन सिंह निवासी उपरोक्त।
5. बग्गा सिंह निवासी उपरोक्त।
6. मंगत सिंह निवासी उपरोक्त।
7. प्रकाश चंद्र निवासी पटरानी, मालधन, थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल।
8. कमलेश निवासी उपरोक्त।
9. राहुल टम्टा निवासी मोती महल, बंबाघेर थाना रामनगर, जनपद नैनीताल।
10. चांद उर्फ आरिफ खा पुत्र जाहिद खा निवासी खताड़ी थाना रामनगर, जनपद नैनीताल।

साथ ही तीन बदमाशों को जिला बदर कराने के लिए उनके विरुद्ध धारा 3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

1. शमशेर सिंह निवासी ग्राम कंदला, थारी थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल।
2. हर्षित निवासी ग्राम शखनपुर थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल।
3. पप्पी सागर निवासी शिवलालपुर रियूनिया, थाना रामनगर जनपद नैनीताल।

Back to top button