Dehradunhighlight

PUBG खेल रहे लड़कों को उत्तराखंड पुलिस ने दी ऐसी सजा, ठंड में छूटे पसीने

breaking uttrakhand newsऋषिकेश: पब्जी खेलने में व्यस्त लड़कों को पुलिस ने ऐसी सजा दी कि सबका ऐसी कड़ाके की ठंड में भी पसीना छूट गया। पुलिस ने तय कया है कि ऐसा युवाओं को अब सबक सिखया जाएगा, जो पढ़ाई छोड़ कहीं भी खड़े होकर गेम खेलते रहते हैं। मंगलवार देर शाम को पुलिस ने 14 बीघा और ढालवाला के ऐसे युवाओं को पकड़ा और मौके पर ही उनकी खूब क्लास लगाई।

पुलिस ने सबके फोन से गेम डिलीट करने के लिए तो कहा ही, साथ ही गेम खेल रहे ज्यादातर युवाओं से मौके पर ही कसरत करवा डाली। थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कियुवाओं को पढ़ाई पर ध्यान देने और अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमने की हिदायत दी गई है। पुलिस को क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों की ओर से लगातार संदिग्ध युवाओं के घूमने की सूचना मिल रही थी, जिस पर ये कार्रवाई की गइ।।

पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लड़के अपने पब्जी खेलने के दौरान अपने परिजनों की ही बात नहीं सुनते। शिकायत पर पुलिस जब क्षेत्र में पहुंची तो एक-दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में युवा पब्जी गेम खेलते हुए दिखाई दिए, जिनकी जमकर क्लास लगाई गई और सभी आधा घंटा फिजिकल फिटनेस एक्सरसाइज करवाई गई।

Back to top button