Dehradunhighlight

उत्तराखंड : खेल-खेल में मंदिर में गिर गया अंडा, बुलानी पड़ी पुलिस

Breaking uttarakhand news

देहरादून: मंदिर परिसर में बच्चों के बीच चल रही अंडों की लड़ाई के दौरान एक अंडा मंदिर में जा गिरा। इसकी जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगमा काटना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद वहां पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे आपस में होली खेल रहे थे। बच्चे एक-दूसरे पर मिर्च के पानी भरे गुब्बारे मार रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे पर अंडे मारने लगे। एक बच्चे ने अंडा दूसरे पर मारना चाहा, वह मंदिर में चला गया। जब मामला स्थानीय व्यक्तियों के संज्ञान में आया तो वहां हंगामा खड़ा हो गया।

घटनास्थल पर पहुंचे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने मंदिर में अंडा फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर शहर कोतवाली से भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। चैकी इंचार्ज खुड़बुड़ा हर्ष अरोड़ा ने बताया कि जांच में पता चला कि गलती से अंडा मंदिर में चला गया था। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामला शांत करा दिया गया है।

Back to top button