highlightNainital

ठगों को राजस्थान-UP से पकड़कर लाई हल्द्वानी पुलिस, आर्मी ऑफिसर बनकर की थी OXL पर ठगी

haldwani police

हल्द्वानी पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन राजस्थान के भरतपुर और एक उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है, लेकिन चारों लोगों को राजस्थान के मेवाङ से गिरफ्तार किया गया है,। पहले मामले में 2 आरोपियों ने एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर कई अलग-अलग नंबरों से कॉल कर व्हाट्सएप पर बार कोड भेज कर 86000 रुपए की धोखाधड़ी की। यही नहीं दूसरे मामले में दो अन्य आरोपियों ने olx पर वाहन बेचने के नाम पर आर्मी अफसर बनकर उस कार की कीमत ग्राहक से तय हो जाने के बाद डिलीवरी के नाम पर पैसे ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की है, पुलिस ने ठगों से 6 मोबाइल, 4 सिम कार्ड औऱ 4 एटीएम बरामद किए है।

साइबर क्राइम से जुड़े यह दोनों मामले नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली में दर्ज किए गए थे, जिसके बाद दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही थी, एक आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, पुलिस अब चारों आरोपियों के खातों की जांच कर रही है की इन्होंने कब- कब कहां से कितने पैसे का लेनदेन अपने खातों में किया था, बताया जा रहा है कि साइबर अपराधों के खातों से करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ है।

Back to top button