highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : पुलिस ने पूछा हेलमेट क्यों नहीं पहना, बाइक छोड़ फरार हो गया युवक, हुआ बड़ा खुलासा

cm pushkar singh dhami

सितारगंज: पुलिस का नशाखोरी के खिलाफ अभिनया जारी है। इसके तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। सितारगंज पुलिस शक्ति फार्म चौकी पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस इंदिरा मार्केट को जाने वाली सड़क पर दुर्गा मंदिर के पास मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट बैठे व्यक्ति से हेलमेट साथ ना रखने के संबंध में पूछताछ करनी चाही, तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर अपनी मोटरसाइकिल वहीं गिरा कर पीछे सीसी रोड की ओर भागने लगा। उसका पीछा कर पुलिस ने उसे कुछ आगे जाकर पकड़ लिया। उसके पास से तलाशी में 4.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

उसके खिलाफ सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि वो बरामदा स्मैक बहेड़ी क्षेत्र से लाकर शक्तिफार्म क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस उसके खुलासों के आधार पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। पूछताछ और अन्य जानकारी के लिए पुलिस आरोपी की रिमांड पर लेने के निए कोर्ट में पेश कर रही है।

Back to top button