Dehradunhighlight

उत्तराखंड : जेब हल्की कर रहा पेट्रोल-डीजल, आज फिर बढ़े दाम

petrol_

देहरादून: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजना बढ़ रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस और दूसरे राजनीति दल लगातार विरोध भी कर रहे हैं। बावजूद दाम कम नहीं हो रहे हैं। उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की जेबें हल्की हो रही हैं। दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से आम जन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे सरकार के प्रति भी लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

राजधानी देहरादून में पेट्रोल 26 पैसे महंगा बिक रहा है। वहीं डीजल 36 पैसे महंग बिक रहा है। मंगलवार को पेट्रोल 89.70 व डीजल 81.97 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Back to top button