UttarakhandBig News

Uttarakhand Panchayat Election LIVE : पंचायत चुनाव सम्पन्न, दूसरे चरण में शाम 4 बजे तक हुआ 58.12 प्रतिशत मतदान

Uttarakhand Panchayat Election LIVE : उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से जारी है। राज्य के 12 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 5,033 पदों के लिए 14,751 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

शाम 4 बजे तक हुआ 58.12 प्रतिशत मतदान

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शाम 4 बजे तक प्रदेशभर में 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि 10 बजे तक 12.42 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 29.22 प्रतिशत तथा अपराह्न 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रधान पद के प्रत्याशी ने लगाए फर्जी मतदान का आरोप

हल्द्वानी के धौलाखेड़ा क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग मतदान करने पहुंचे हैं। आरोप के बाद मतदान केंद्र पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई।

Uttarakhand Panchayat Election LIVE
फर्जी मतदान का आरोप

2 बजे तक हुआ 41.95 प्रतिशत मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है। 10 बजे तक प्रदेशभर में 12.42% मतदान हुआ था। जबकि 2 बजे तक 41.95% हुआ है। बता दें शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी।

12 बजे तक देहरादून के तीनों ब्लॉकों में हुआ 33.07 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। बता दें देहरादून के तीनों ब्लॉकों में 12 बजे तक 33.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। पोलिंग बूथ पर मतदाता मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Uttarakhand news

पश्चिम गांव में दोबारा कराया जा रहा मतदान

गदरपुर के खानपुर पश्चिम गांव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक बूथ पर दोबारा मतदान कराया कराए जा रहे हैं। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पति चंदरखेड़ा ने बताया कि एक प्रत्याशी के कुछ परचे फटे पाए जाने के बाद दोबारा मतदान कराया जा रहा है। बता दें शासन के आदेश के बाद पश्चिम गांव में रिपोलिंग कराई जा रही है।

Uttarakhand news
पश्चिम गांव में दोबारा कराया जा रहा मतदान

नैनीताल में 10 बजे तक हुआ 13.5 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नैनीताल जिले के 4 ब्लॉक में 10 बजे तक 13.5 प्रतिशत मतदान हुआ। पोलिंग बूथ पर मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बता दें जिले में 522 मतदान स्थल पर 2880 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पोलिंग बोथ पर मौजूद है।

Uttarakhand Panchayat Election LIVE :
4 ब्लॉक में 10 बजे तक 13.5 प्रतिशत मतदान

पौड़ी में हल्की बारिश के बीच भी जारी है मतदान प्रक्रिया

पौड़ी जिले में हल्की बारिश का दौर जारी है। जिसके बावजूद मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें पौड़ी के सात ब्लॉकों में दूसरे चरण का मतदान होना है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button