Nainitalhighlight

पंचायत चुनाव पर HC की रोक बरकरार : आज सरकार ने रखा अपना पक्ष, कल होगी सुनवाई

पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर नैनीताल हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने पंचायत चुनावों पर फिलहाल रोक बरकरार रखी है. अब इस मामले की सुनवाई 26 जून को होगी.

पंचायत चुनाव पर HC की रोक बरकरार

राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा गया कि पंचायत चुनावों को लेकर 9 जून 2025 को नियमावली तैयार की गई थी, जिसके बाद 11 जून को आरक्षण रोटेशन जारी किया गया, और उसका गजट नोटिफिकेशन 14 जून को प्रकाशित कर दिया गया.

26 जून को होगी सुनवाई

उत्तराखंड सरकार ने कहा पूरा आरक्षण रोस्टर प्रचलित नियमों के तहत तैयार किया गया है, इसमें कोई भेदभाव या त्रुटि नहीं है. अब सभी की नजर कल यानी गुरुवार को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी है. फिलहाल पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार है.

ये भी पढ़ें : धामी सरकार को बड़ा झटका : HC ने लगाई उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर रोक, जानें वजह

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button