Chamolihighlight

Uttarakhand Panchayat Chunav: जेठानी ने अपनी ही देवरानी को हराया, चमोली जिले की ये प्रधान सीट चर्चित

Uttarakhand Panchayat Chunav: ग्राम प्रधान पद के एक चमोली (Chamoli) के दशोली विकासखंड में अनोखी भिड़ंत देखने को मिली। जहां पर सल्ला रैतोली सीट(salla raitoli seat) पर जेठानी ने देवरानी को भारी वोटों से मात देकर जीत दर्ज की। एक ही परिवार से जेठानी आशा देवी और देवरानी नीरजा पंवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के पद के लिए चुनावी मैदान में आमने-सामने थी।

Uttarakhand Panchayat Chunav: जेठानी ने देवरानी को हराया

बीते दिन गुरूवार को हुई मतगणना में जेठानी आशा देवी ने अपनी ही देवरानी को 112 वोटों से हरा दिया। जहां जेठानी को 190 वोट मिले। तो वहीं नीरजा को 78 वोट मिले। इसी सीट से ग्राम प्रधान के लिए उठी अन्य प्रत्याशी आशा देवी को 110 वोट मिले। बताते चलें कि इस सीट से 17 मत अवैध घोषित किए गए।

चमोली जिले की सल्ला रैतोली सीट थी चर्चित

बता दें कि एक ही परिवार के दो सदस्यों के बीच चुनाव में दावेदारी की वजह से सभी की निगाहें इस सीट के रिजल्ट पर टिकी हुई थी। दोनों बहुओं के दावेदारी के बीच सास असमंजस में फंस गई थी कि किस बहु को वोट दिया जाए। बताया जा रहा है कि परेशान होकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। सोशल मीडिया पर देवरानी ने जेठानी की जीत पर बधाई दी।

Back to top button