Haridwarhighlight

उत्तराखंड : बिजली चोरी रोकने के लिए कॉलोनी में तैनात करनी पड़ी PAC, खतरनाक हैं ये लोग

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: हरिद्वार बीएचईएल से सअी लेबर काॅलोनी में पिछले दिनों बिजली चोरी की शिकायत पर देहरादून से विजिलेंस की टीम छापेमारी करने गई थी। तब काॅलोनी के लोगों ने उनको वहां से खदेड़ दिया था। इस बार विजिलेंस की टीम परी तैयारी के साथ गई और बिजली चोरी पकड़ ली।

बीएचईएल से सटी पूरी लेबर कॉलोनी कटिया डालकर बिजली चोरी कर रही थी। पीएसी लेकर देहरादून से छापेमारी करने पहुंची विजिलेंस की टीम ने 80 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। छापेमारी के दौरान लेबर कॉलोनी के निवासियों ने विजिलेंस का विरोध करना चाहा, लेकिन पीएसी की मौजूदगी के चलते नाकामयाब रहे। देर शाम इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई।

Back to top button