highlightNainital

उत्तराखंड: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

aiims rishikesh

लालकुआं : नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की छत अचानक गिर गई। उसके नीचे मजदूर दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ। वहां, कुछ ही मजदूर मौजूद थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना हल्दूचैड़ के इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी कॉलोनी में हुई जहां पर निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा था, जिसकी पहले दीवार गिरी और अचानक छत भी भरभरा कर गिर गई और दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए।

Back to top button