Dehradunhighlight

उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ उग्र: 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का किया ऐलान

उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा तेज कर दिया है। बीते दिनों सचिवालय घेराव कर सरकार को एक सप्ताह की समय-सीमा देने के बाद भी कोई निर्णय न होने पर मंच ने अब 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है।

5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन शरण शुरू

नर्सिंग एकता मंच की ओर से सरकार को चेताया गया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो प्रदेशभर के नर्सिंग कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगे। नर्सिंग एकता मंच के प्रतिनिधियों का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है, मगर सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है।

ये है मुख्य मांगें

  • भर्ती पोर्टल को तत्काल बंद किया जाए, क्योंकि यह अभ्यर्थियों के बीच भ्रम और असमानता पैदा कर रहा है।
  • वर्षवार भर्ती लागू की जाए ताकि लंबे समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
  • शिक्षास्वास्थ्य और चिकित्सा स्वास्थ्य विभागों की भर्तियां एक साथ निकाली जाएं, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो।
  • भर्ती प्रक्रिया IPHC मानकों के अनुसार की जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टाफ उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
  • ओवर-एज अभ्यर्थियों के लिए विशेष आयु-छूट प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें: नर्सिंग एकता मंच ने किया सचिवालय कूच, जानें क्या है मांगें

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button