Dehradunhighlight

उत्तराखंड: अब इनको भी लगेगी वैक्सीन, ये है नया नियम

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैक्सीनेशन भी उतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बूस्टर डोज के साथ ही 15 से 18 साल की उम्र वाले बच्चो को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसको लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक और आदेश जारी किया है।

इसमें राज्यों को बच्चों की आयु सीमा के बारे में नए सिरे से गाइडलाइन दी गई है। अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक एनएचएम ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि एक जनवरी 2023 तक 15 साल की उम्र पूरा कर रहे किशोर भी 15-18 आयु वर्ग के तहत टीके के लिए पात्र हैं।

यह स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए लोग 1-18 वर्ष की श्रेणी में पात्र हैं। इस नए आदेश के बाद अब तक वैक्सीनेशन से छूटे बच्चों को भी जल्द वैक्सी की डोज लगाई जाएगी।

Back to top button