Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : मेयर कोरोना पॉजिटिव, कार्यक्रम में किया था कइयों को सम्मानित

ayodhaya ram mandirउत्तराखंड में कोरोना विकराल रुप लेता जा रहा है। कोरोना अब दिग्गजों को अपनी चपेट में ले रहा है। अब तक उत्तराखंड में दो विधायक और कई कर्मचारी-अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हो चूकी है। कोरोना स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पैरा मिलिट्री फोर्स समेत सेना और राजनीति के क्षेत्र में भी पैर पसार चुका है। वहीं उधमसिंह नगर मेयर के बाद अब एक और मेयर में कोरोना की पुष्टि हुई है जिससे हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसकी पुष्टि डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने की है। जानकारी मिली है कि बुधवार को पांच मंदिर में श्री राम मंदिर निर्माण के कारसेवकों को मेयर ने सम्मानित किया था। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मेयर के संपर्क में आने वालों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाल रही रहा है। मेयर को होटल में आईसोलेट किया गया है। इस खबर से हड़कंप मच गया है। क्योंकि कारसेवकों के कार्यक्रम में कई लोग मेयर के सम्पर्क में आए थे।

Back to top button